मुंगेर लोक सभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दिव्यांगों ने संभाला मोर्चा

Patna Desk

 

मुंगेर :  लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने एवं मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत लगातार कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत दिव्यांगजनों,सकॉट गाईड एवं ICDS की सेविका सहायिकाओं के माध्यम सेजागरूकता रैली निकाली गई जिसको जिला समाहरणालय के सामने से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया जो शहर के मुख्य चौक चैराहों से होते हुए किला परिसर स्थित पोलो ग्राउंड पहुँच कर समाप्त हो गया।

इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्वीप कोषांग के द्वारा यू तो कई कार्यक्रम किए जा रहे है इसी कड़ी में आज दिव्यांगजनो को ट्राई साईकल रैली, सकॉट एंड गाइड बच्चों द्वारा निकाली गई रैली ओर ICDS कि महिला कर्मियों के द्वारा सड़को पे रंगोलियां बनाई गई है।। वही इस मामले में जिला स्वीप आइकॉन श्रेज़ा सेन गुप्ता ने कहा की 13 मई को यहां मतदान होने वाला है अतः आप सभी ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग ले और औरों को मतदान के लिय प्रेरित करें। वहीं हैंडीकैप के स्वीप आइकॉन अशोक झा ने बताया की हम सभी दिव्यांग घर घर तक जायेगें और मतदाताओं को जागरूक करेगें की वे घरों से निकल 13 मई मतदान अवश्य करें।

Share This Article