75 लाख की हेरोइन के साथ सप्लायर गिरफ्तार, नारकोटिक्स सेल ने की कार्रवाई

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार दबिश देने का काम कर रही है। इसी फेहरिस्त में क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख से ज़्यादा की करीब आधा किलो हेरोइन के साथ एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ चलाए हुए अभियान के दौरान नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच में तैनात ASI अब्दुल हाकिम को गुप्त सूचना मिली कि रिजवान नाम का व्यक्ति मेटकॉफ हाउस बस स्टैंड के पास किसी व्यक्ति को हीरोइन बेचने आएगा। इस सूचना पर इंस्पेक्टर राम मनोहर के नेतृत्व में ASI अब्दुल हाकिम, HC नित्यानंद और Ct. रवी ने एसीपी नारकोटिक्स जे. एन.झा के देखरेख में ट्रैप लगा कर रिजवान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 500 ग्राम हेरोइन बरामद किया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 75 लाख रुपए से ज़्यादा है।

साथियों को देखकर आठ माह पहले धंधे से जुड़ा

पूछताछ में रिज़वान ने बताया की वह करीब 8 महीने से बरेली से ड्रग्स का सप्लाई करने लगा था और दिल्ली और गाजियाबाद में ड्रग ऐडिक्ट्स और लोकल ड्रग सप्लायर्स को हेरोईन बेचता था। रिज़वान पहले जयपुर में कपड़ों की सिलाई का काम करता था। उसने देखा कि उसके गाँव के कुछ व्यक्तियों ने ड्रग्स का अवैध धंधा कर के कम समय में ज्यादा पैसे कमा लिए और पुलिस की पकड़ से बचे हुए हैं। उसी की तरह सिलाई का काम करने वाले एक व्यक्ति ने सिलाई का काम छोड़ कर ड्रग्स का काम कर लिया और काफी पैसे कमा लिए। जो रिजवान ने भी जयपुर में कपड़ों की सिलाई का काम छोड़ दिया और अपने गांव आ कर ड्रग्स सप्लाई का काम करने लगा।

लॉकडाउन के दौरान उसका नशे का कारोबार ठप्प हो गया था और अब स्थिति सामान्य होते ही उसने फिर से ड्रग्स का काम शुरू कर दिया। रिजवान से मिली जानकारी से पुलिस नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगो की तलाश कर रही है।

Share This Article