NIA ने सौंपा 5000 पन्नों का चार्ज सीट, पुलवामा हमले के शहीदों को जल्द मिलेगा न्याय !

Sanjeev Shrivastava

पटना : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल (14 फरवरी 2019) फरवरी महीने में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने आज जम्मू-कश्मीर के विशेष अदालत में 5000 पन्नों का चार्ज सीट सौपा है। वहीं NIA ने अपने इस रिपोर्ट में पूरी घटना की जिम्मेदारी ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के 20 आतंकियों के नाम शामिल है। इस आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, सरगना का भाई रउफ असगर मसूद, और अदील अहमद डार के सात ही कुल 17 और नामजद आरोपियों के नाम चार्जशीट में दर्ज किए गए। इसके साथ ही चार्ज सीट में रिपोर्ट में आतंकियों द्वारा पाक बॉर्डर के जरिए विस्फोटक लाने की पूरी साजिश की भी जानकारी दी गई है। साथ ही साथ आतंकियों के बीच हुए बातचीत और व्हाट्सएप (Whatsaap) डिटेल का भी पूरा ब्यौरा शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि NIA ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के आरोपी बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया है। बिलाल अहमद की गिरफ्तारी कश्मीर के पुलवामा से हुई है। गिरफ्तारी के बाद NIA ने बिलाल अहमद को जम्मू की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया और अदालत ने 10 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया। पुलवामा हमले में NIA अब तक 7 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बिलाल अहमद कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है और अपने घर में ही आरा मशीन चलाता है।

पुलवामा हमले की तस्वीर (फाइल फोटो)

क्या है पुलवामा हमला :

14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ (CRPF) के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।  हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया था।

Share This Article