अब यूरोप जाना होगा आसान, एयर इंडिया शुरू करने जा रहा नई फ्लाइट्स, शैड्यूल जारी

Patna Desk

NEWSPR DESK- एयरलाइन, एयर इंडिया बढ़ती मांग को पूरा करने और अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए यूरोप के लिए तीन सीधी उड़ानें संचालित करेगी. बता दे की दिल्ली से नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम के लिए रोजाना 22 जून 2024 से फ्लाइट्स शुरू होगी. और इसके अलावा दिल्ली से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के लिए 1 जुलाई 2024 से हफ्ते में पांच दिन तक फ्लाइट चलेगी. इटली के मिलान के लिए भी रोजाना फ्लाइट्स का ऐलान भी एयर इंडिया ने किया है. यह फ्लाइट राजधानी दिल्ली से हर रोज उड़ान भरेगी.

 

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि वैश्विक मार्ग नेटवर्क का विस्तार एयरलाइन की मौजूदा बदलाव यात्रा के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता बनी हुई है. सभी नई एवं अतिरिक्त उड़ानें शुरू हो जाने पर एयर इंडिया यूरोप के सात स्थानों- एम्स्टर्डम शिफोल, कोपेनहेगन, फ्रैंकफर्ट, मिलान मालपेंसा, पेरिस सीडीजी, वियना और ज्यूरिख के लिए हर सप्ताह 80 उड़ानें संचालित करेगी.

Share This Article