नालंदा-एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के द्वारा नामांकन के बाद अपने क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के परवलपुर प्रखंड के कई गांव का दौरा कर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर अपने 10 साल के विकास कार्यों को लोगों को बताने का काम किया एवं अपने पक्ष में वोट देने अपील की।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने इंडिया गठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि लगातार इंडिया गठबंधन के लोग लोकतंत्र पर खतरा की बात कर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। अगर लोकतंत्र पर खतरा रहता तो पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं लड़ते। हमारा लोकतंत्र संविधान की व्यवस्था से चलता है।आज इंडिया गठबंधन की स्थिति ऐसी हो गई है कि अभी तक उसमें कोई प्रधानमंत्री का चेहरा भी सामने नहीं आया है।