भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित एक विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र का पांचवी कक्षा के क्लास रूम में फंदे से लटकता सोमवार को शव बरामद हुआ है। उन्होंने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम पिता ने पढ़ाई को लेकर फटकार लगाया था। जिसके बाद से ही अपने हॉस्टल से लापता था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विद्यालय में रहकर आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। मरने वाले की पहचान मनोज पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई है।
इधर घटना की जानकारी हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों ने परिजनों को दिया इसके बाद आनंद-फानन में मृतक के पिता समेत अन्य साजन विद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका सब देखा इसके बाद पुलिस के मौजूदगी में फंदे से सबको उतारा और मायागंज अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मित्र के पिता ने बताया कि बेटा पढ़ने पढ़ने नहीं चाहते थे लेकिन हम पढ़ लिख कर अच्छा इंसान बनना चाहते थे उसी को लेकर रविवार को 3:00 बजे बात हुई थी जिसमें पढ़ाई को लेकर फटकार लगाए थे इसी में उन्होंने खुदकुशी कर लिया उन्होंने कहा कि घर के बाद बेटा था। पिता मजदूरी कर घर का इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है