वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश में लॉक डाउन के बाद अब ऑनलॉक-3 की प्रक्रिया जारी है। इस बीच खबर यह है कि अब कोरोना संक्रमण के बीच में ही मॉनसून सत्र की तैयारी चल रही है। खबर है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कोरोना महामारी के कारण बरते जानेवाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए संसद सत्र को चलाने का प्रस्ताव रखा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून सत्र में इस बार कुल 18 बैठकें होंगी। ऐसे में संसद के दोनों सदनों के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। क्योंकि मार्च में कोरोना संकट के बढ़ जाने के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही होगी। इस बैठख के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। जिसके तहत मौजूदा सीटों के अलावा गैलरी में भी सांसद बैठते हुए दिखाई देंगे। राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, संसद गैलरी और चेंबर दोनों जगह बैठक होगी।
बताया ये भी जा रहा है कि 1952 लेकर यह व्यस्था पहली बार ऐसा किया जा रहा है। जब दोनों सदनों में ही सदस्य बैठेंगे, ऐसे में दोनों सदनों को जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। पहली बार बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, गैलरी-चेंबर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही दोनों सदनों को जोड़ने के लिए केबल की व्यवस्था होगी और बैठने की जगह पर केबिन जैसी व्यवस्था की जाएगी, ताकि समान दूरी बनी रहे।