बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी है। लगातार पुल टूटने के चल रहे सिलसिले में अब अररिया का नाम भी जुड़ गया है। अररिया के जोकिहाट प्रखंड क्षेत्र के उदाहाट में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीन दशक से भी पुराना लोहे का पुल बीती रात टूट गया। इस दौरान पुल पर कुछ गाड़ियां भी चल रही थी, जो पुल टूटने के कारण नदी में गिर गए। इनमें कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गए, वहीं कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की टीम लगी हुई है।
मंटू भगत
अररिया । जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उदाहाट में बना लोहे का पुल अचानक से टूट कर नदी में समा गया जिसमें कई लोगो के डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना शाम की है जब अचानक से पुल भरभरा कर बैठ गया। बताया जाता है कि उस समय पुल पर एक ट्रैक्टर एक टेंपो और दो बाइक सवार पुल पर मौजूद थे। पुल ध्वस्त होते ही तमाम लोग बकरा नदी के तेज धार में बह गए।
कुछ लोग खुद तैर कर पानी से बाहर निकले बाकी लोगो को स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की लेकिन अब तक डूबे हुए लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम पूर्णिया से आ गयी है और , राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
पांच साल पहले हुई थी मरम्मत
बताया जाता है कि पूर्णिया जाने के लिए यह प्रमुख रास्ता है। जिसके कारण पुल पर दिनभर गाड़ियां गुजरती रहती हैं। वहीं बात टूटे पुल की करें तो, उक्त पुल की पांच साल पहले मरम्मत की गई थी, जिसके बाद पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लग गया था। पास में ही एक नया पुल भी बनाया गया है। इसके बाद भी ट्रैक्टर और ऑटो इसी पुराने पुल का इस्तेमाल कर रहे थे। लोगों का कहना है कि पुल के पास कोई बैरीकेड भी नहीं है।