मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की मौत पर हंगामा

Patna Desk

 

कैमूर-प्रसव के लिए आयी महिला की अस्पताल में मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल की बतायी जाती है। मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से प्रसव के लिए आई मोहनिया थाना क्षेत्र के अर्रा गांव निवासी धमेंद्र कुमार सिंह की पत्नी संध्या कुमारी की मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को अस्पताल कर्मी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद महिला को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां महिला ने नवजात को जन्म दिया। वहीं कुछ देर बाद महिला को रक्त श्राव होने लगा। जब महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो महिला को रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि महिला की मौत हो गयी। जिसके बाद महिला के शव को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उपरोक्त् मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि दिये गये आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article