NEWSPR DESK- पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बता दे की इस कारण से लोगो को बहुत दिक्कत आ रही है। वहीं आजकल पड़ रही चिलचिलाती धूप और आसमान से बरसती आग से एक ओर सभी लोग परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न स्थानों को जाने के लिए ट्रेनों का सहारा लेने वाले यात्रियों के अपने गंतव्य तक पहुंचना किसी मुसीबत से कम नहीं हैं।
पंजाब रूट से नजीबाबाद होकर गुजरने वाली करीब-करीब सभी ट्रेनें घंटों इंतजार के बाद नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। यात्रियों को 16 घंटे तक ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा ने बताया कि करीब डेढ़ माह से किसान आंदोलन के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है।