NEWSPR DESK- दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत में अर्जी दाखिल कर उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की है.
दरअसल, सोमवार को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली अंतरिम जमानत पर होने की वजह से जांच एजेंसी ने अदालत में ये याचिका दाखिल की. ईडी ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते कि ये आरोप लगाया जाए कि हमने समय पर दिल्ली सीएम की हिरासत के के लिए अर्जी पेश नहीं दी.
कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत क्यों मांगी है? अभी वे अंतरिम जमानत पर हैं. जांच एजेंसी ने इसके जवाब में कहा कि यह तब के लिए है जब वे आत्मसमर्पण करेंगे यानी कि 2 जून को.