दलित को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते लालू प्रसाद, पिछड़ों का हितैषी कहने पर ‘हम’ ने किया सवाल

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

पटना। बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इनमें महागठबंधन से अलग हुई हम ने राजद पर बड़ा हमला किया है। पार्टी ने राजद को गरीबों और दलित का हितैषी बताए जाने पर पूछा है कि अगर सच में वह मददगार हैं तो किसी दलित को पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दें।

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद हम ने अब हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है। पार्टी प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने राजद के दलित हितैषी पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू यादव दलित हितैषी हैं तो किसी दलित को क्यों नहीं बना देतें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष। उन्होंने कहा कि
अगर अध्यक्ष की कुर्सी नहीं सौंप सकते तो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी ही देकर देखें। दानिष रिजवान ने कहा कि दलितों,मुसलमानों को हमेशा लालू ने अपमानित किया है। जिसके कारण आज वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Share This Article