NEWSPR DESK- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि चार जून को एनडीए का 400 पार होना तय है। उन्होने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और दुनिया मे देश का डंका बज रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ पूर्वी चंपारण से भाजपा प्रत्याशी श्री राधा मोहन सिंह जी के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपने नरेंद्र मोदी जी को 2014 में प्रधानमंत्री बनाया था। आज देश बदल रहा है। देश का दुनिया मे डंका बज रहा है।
उन्होंने चंपारण की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि दुनिया मे लोकतंत्र के सबसे बड़े देश के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री का इस गौरवशाली धरती पर स्वागत है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा भी करती है।
उन्होंने लोगों से एनडीए के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा, सम्मान और विकास नरेंद्र मोदी जी के ही नेतृत्व में संभव है। 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने इसे देश की जनता को दिखाया है।