NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव में अब पांच चरणों में चुनाव हो चुके है और अब दो चरणों में चुनाव होना है। इसी क्रम में गर्मी के चढ़ते तापमान और 25 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ऊर्जा निगम ने सख्त कदम उठाया है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने आदेश जारी कर सभी बिजली कर्मचारियों की छुट्टी मतदान तक निरस्त कर दी है। साथ ही सभी अभियंताओं की जिम्मेदारी तय कर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
कहा गया है कि अभियंता रात आठ से 12 बजे तक उपकेंद्र में रहने और सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करेंगे। मुख्य अभियंता प्रथम पीके सिंह व द्वितीय विश्वदीप अंबरदार का कहना है कि निर्देश की अनदेखी करने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।