NEWSPR DESK- देश की आज़ादी के बाद रेलवे से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी योजना अमृत भारत स्टेशन का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है. आपको बता दे की इस योजना के तहत अंग्रेज़ों के जमाने में बने रेलवे स्टेशनों में वर्तमान समय और ज़रूरत के हिसाब से आमूलचूल बदलाव किया जा रहा है. देश के सभी 17 रेलवे ज़ोन के बड़े रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है. इस योजना में राजस्थान के 85 रेलवे स्टेशनों को अब तक शामिल किया जा चुका है.
NWR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब तक राजस्थान के कुल 85 रेलवे स्टेशनों को शामिल कर लिया गया है. इन 85 रेलवे स्टेशनों में NWR के कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या 77 पहुंच चुकी है. देशभर बदलाव के दौर से गुज़र रहे कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या 1275 है. NWR के तहत आने वाले जयपुर मंडल के 6 रेलवे स्टेशन इसमें शामिल हैं.