NEWSPR DESK -पूर्व मत्री जीवेश मिश्रा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जिस तरह से बुर्के की आड़ में मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के बूथ संख्या 85 पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा वोगस वोटिंग की गई है।
महिला ही नहीं पुरुषों के द्वारा भी बुर्का पहन कर अवैध रूप से मतदान किया गया।उन्होंने चुनाव आयोग से जाँच की माँग की एवं जो दोषी व्यक्ति हैं उनपर 420 का मुकदमा दर्ज कर उनपर सख्त से सख्त कारवाई की जाए।
उन्होंने इस घटना की तुलना वोट जेहाद से की है।उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि जो लोग गल्फ कंट्री में रह रहे हैं उनका भी मतदान तमाम बूथों पर दिखाया गया है।
उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि जब वो बूथ नंबर 85 पर गये तो वहां के लोगों द्वारा उनको जबरन घेर लिया जिसे मेरे अंगरक्षकों के बदौलत टाल दिया गया।