आखिर कोवैक्‍सीन क्‍यों है सेफ? खतरा है या नहीं, यहां है सबूत…

Patna Desk

NEWSPR DESK- कुछ दिन पहले कोरोना की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन के साइड इफैक्‍ट्स सामने आने के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई थी. खुद कोविशील्‍ड वैक्‍सीन बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्रेजेनेका ने साइड इफैक्‍ट्स को स्‍वीकार कर अपनी वैक्‍सीन को दुनियाभर के बाजार से वापस लेने का फैसला कर लिया था और उस दौरान कोवैक्‍सीन लगवाने वाले खुद को खुशकिस्‍मत मान रहे थे. लेकिन अचानक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की रिसर्च ने कोवैक्‍सीन लगवाने वालों की धड़कन बढ़ा दी. हालांकि हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की मानें तो कोवैक्‍सीन एक सेफ वैक्‍सीन है. इसका सबूत सिर्फ ये वैक्‍सीन ही नहीं बल्कि भारत में दशकों से लगाई जा रहीं अन्‍य वैक्‍सीन भी हैं.

कोवैक्‍सीन सुरक्षित वैक्‍सीन क्‍यों है? क्‍यों कोवैक्‍सीन लगवाने वालों को घबराने की जरूरत नहीं है? आइए ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्‍स) नई दिल्‍ली के पूर्व निदेशक डॉ. महेश चंद्र मिश्र और जाने माने वायरोलॉजिस्‍ट और डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च नई दिल्‍ली के डायरेक्‍टर प्रोफेसर सुनीत के सिंह से जानते हैं इन सवालों का जवाब..

Share This Article