बेगूसराय में बांध टूटने से 3000 से अधिक की आबादी प्रभावित, दो की हुई मौत

PR Desk
By PR Desk

बेगूसराय में बलान नदी का बांध टूटने से जहां 3000 से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। वहीं लोग बांध टूटने की वजह प्रशासनिक लापरवाही बता रहे हैं। बांध टूटने एवं तेज धार की वजह से जोकिया, तेलन एवं टांडी गांव के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। वहीं फसल की भी भारी क्षति हुई है। आलम यह है कि अब लोग अपने स्तर से  बांधों पर शरण लेने को विवश हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर से अभी तक राहत एवं बचाव के कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं।

दरअसल सोमवार की रात जब भगवानपुर प्रखंड के जोकिया पंचायत के लोग अपने अपने घरों में सोए हुए थे। उसी वक्त बलान नदी का बांध टूट गया और धीरे-धीरे बांध करीब 40 से 50 फीट में दरार करता चला गया। साथ ही साथ पानी की तेज धार लोगों के फसलों को डूबते हुए ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर गई। सुबह जैसे ही लोगों की आंख खुली तो चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया तब जाकर लोग बांध के किनारे पहुंचे तो देखा बलान नदी अपने रौद्र रूप में तबाही मचा रही थी। इसके साथ ही लोग बचे सामानों के साथ बांध की ओर पलायन करने लगे और अब लोगों को अपने छोटे-छोटे बच्चों सहित मवेशियों के चारे एवं भोजन की चिंता भी सता रही है। वहीं लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर से अभी तक कोई भी उपयुक्त कदम नहीं उठाए गए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा बरे बरे पेड़ों को डालकर पानी की धार को रोकने का प्रयास जरूर किया जा रहा है ।

ऐसा नहीं किस बांध पर एकाएक खतरा आया हो बांध की सुरक्षा में लगाए गए कर्मचारियों की माने तो पिछले एक सप्ताह से बांध में रिसाव हो रहा था और मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग एवं ठेकेदार को दी गई थी। लेकिन न हीं विभाग के द्वारा  बचाव के लिए कोई कदम उठाया गया और ना ही ठेकेदार ने इसमें रुचि दिखाई। आलम यह रहा कि बांध टूट गई और लोगों के लिए तबाही छोड़ गई।

वहीं बेगूसराय में गंगा बाया नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्नान करने के दौरान ये हादसा हुआ। ये घटना जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पटपर की है। वहीं बेगूसराय में गंगा नदी में डूब कर एक वृद्ध की भी मौत हो गई। ये घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा घाट की घटना है।

Share This Article