8 महीने से लंबित वेतन नहीं मिलने से डेंटल कॉलेज के कर्मियों ने किया अनिश्चितकाल हड़ताल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -नालंदा में डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के बाद लगातार कॉलेज समस्याओं से घिरे होने के कारण लगातार सुर्खियों में रहा है। एक बार फिर लंबित वेतन की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज में काम करने वाले सफाई कर्मी सुरक्षा गार्ड ने कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। इस कड़ी में सोमवार को पैठना गांव स्थित राजकीय दाँत चिकित्सा महाविद्यालय के दर्जनों कमियों ने अनिश्चित हड़ताल कर दिया।

वही इस सम्बंध में हड़तलकर्मी दिलीप कुमार ललिता देवी ने बताया कि आउट सोरसिंग कंपनी की ओर से 70 कर्मियों को डेंटल कॉलेज में बहाल किया गया हैं। जिसमे सभी 70 कर्मियों का लगभग 8 महीने का वेतन बाकी है। दो कंपनियों के बीच मामला फस जाने के कारण इन लोगों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन लोगों ने कालेज प्रबंधन पर घूसखोरी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।वेतन संबंधी समस्या को लेकर कर्मियों के द्वारा डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल को आवेदन भी दिया था लेकिन उसपर किसी प्रकार के आश्वासन नही मिला। 8 महीना से वेतनमान नहीं मिलने के कारण अब इन चतुरवर्गीय कर्मचारी के ऊपर भुखमरी छा गई है। लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। हड़ताली कर्मियों ने कहा कि हम लोगों का मुख्य मांग लंबित वेतन को जल्द से जल्द दिया जाय और पूर्व में जो 10 कर्मचारियों को हटाया गया है उसे पुनः बहाल किया जाय। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमारा अनिश्चितकाल हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगा।

Share This Article