NEWSPR DESK- BHAGALPUR- बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं ऐसे में अब भी बिहार के सरकारी विद्यालय नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं जबकि निजी विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही है।
इस बीच कई जिलों के विद्यालयों से छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबरें भी सामने आ रही है, भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आज भीषण गर्मी के कारण लगभग दर्जन भर बच्चे बेहोश हो गए।
प्राथमिक विद्यालय गंगटी, मध्य विद्यालय मुरहनहाट, मध्य विद्यालय चकदरिया सहित अन्य कई विद्यालय के बच्चे गर्मी के चपेट में आए हैं इसमें कई बच्चे बेहोश भी हो गए। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मुह पर पानी छीटने व अन्य प्रयास से बच्चे होश में आए।
बीपीएनपीएसएस मूल के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण गोराडीह प्रखंड में लगभग दर्जन भर बच्चे के बेहोश होने की सूचना मिली है विद्यालय मुरहानहट में ही एक बच्चा बेहोश हुआ जबकि मेरे सहकर्मी भी भीषण गर्मी के चलते बेहोश हो गए उन्होंने विभाग और जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है, वहीं विभाग से गर्मी को देखते हुए उचित निर्णय लेने की भी मांग रखी है।