NEWSPR DESK- Katihar- पान दुकान से चलाया जा रहा था साइबर एसपी का कार्यालय, होम मिनिस्ट्री के इनफॉरमेशन पर कटिहार से हुआ बड़ा खुलासा, असली एसपी की पुलिस टीम ने नकली साइबर एसपी बनकर लोगों से ठगी का शिकार करने वाले शम्स तबरेज को कोढ़ा थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार ।
कटिहार के इस मामले पर खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सूचना पर दो नंबर को ट्रैक करते हुए साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में पुलिस शम्स तबरेज तक पहुंची है। शम्स तबरेज के मोबाइल को जप्त करते हुए जब इस मामले की जांच किया गया तो उसके मोबाइल से दर्जनों महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो बरामद हुआ है।
शम्स तबरेज कितना बड़ा साइबर शातिर है ये इस बात से पता चलता है कि बिहार के पटना, औरंगाबाद, मुंगेर झारखंड के धनबाद और गिरिडीह, राजस्थान के अरवल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उन पर शिकयत दर्ज है, बताया यह जा रहा है की पिछले 6 महीने के अधिक समय से कोढ़ा के एक पान दुकान से बैठकर शम्स तबरेज फर्जी साइबर एसपी बनकर महिला और लड़कियों को ब्लैकमेल कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो लेता था।
कटिहार से रत्नेश की रिपोर्ट…