NEWSPR DESK- अंतिम चरण के मतदान के दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक गलती उनपर भारी पड़ सकती है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत डाली है और गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने एक पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार, पटना) जिला निर्वाचन अधिकारी पटना को शिकायत से अवगत करवाया है।
बीजेपी ने शिकायत में कहा है कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन आज दिनांक 01.06.2024, दिन शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा / गमछा गले में लपेट कर अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र के अंदर मतदान करने के लिए गए।
इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, इसके वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध है।