NEWSPR DESK-राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर गोलियों से हमला किया गया है। हालांकि गनिमत यह रही कि इस हमले में सांसद रामकृपाल यादव बाल बाल बच गए हैं। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
हालांकि पुलिस की तरफ से इसको लेकर अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि हमला मसौढ़ी थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां शाम 7.30 बजे के करीब रामकृपाल यादव संसदीय क्षेत्र में भ्रमण करने गये थे। इसी दौरान तिनेरी गांव में उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से हमला कर दिया। हालांकि गोलियों के हमले से रामकृपाल यादव बच गए हैं। फिलहाल पटना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।