पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन दिनों से तालाबंदी के कारण परेशान जूनियर डॉक्टर और ग्रामीणों के तरफ से किया गया पथराव

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन दिनों से तालाबंदी के कारण परेशान जूनियर डॉक्टर और ग्रामीणों के तरफ से पथराव किया।इस पथराव में मेडिकल कॉलेज के तीन लोग घायल ग्रामीणों के तरफ से पांच लोग घायल बताए जाते है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा की नाराज डॉक्टरों और कर्मियों से बातचीत चल रही है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में आज तीसरे दिन डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं बंद रहने से परेशान ग्रामीणों ने परिसर में पथराव किया और मुख्य गेट का ताला तोड़कर जबरन परिसर में प्रवेश किया। लगातार तीन दिनों से इलाज न होने के कारण परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पथराव में मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मचारी घायल हो गए। इसी बीच दोनों पक्षों से पथराव हुआ, जिसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसमें से कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है और उनके खिलाफ छापेमारी चल रही है। पूरा मामला एक मृतक के डेथ सर्टिफिकेट को बनाने को लेकर शुरू हुआ था।

इसी को लेकर परिजनों और मेडिकल छात्रों के बीच हाथापाई और झगड़ा हुआ था। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने थाने में आवेदन दिया था। तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। हड़ताल समाप्त करने के लिए छात्रों से बातचीत चल रही है। जल्द से जल्द हड़ताल खत्म करवाई जाएगी। अभी मौके पर शांतिपूर्ण माहौल है और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, छापेमारी जारी है।

 

Share This Article