PATNA : बिहार में चुनावी सरगर्मियां के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स असपताल पहुंचे। इस दौरान तेज प्रताप यादव की कोरोना जांच की गई। जिसमें तेज प्रताप यादव कोरोना संक्रमण से निगेटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें लालू प्रसाद यादव से मिलने की अनुमति मिली है। आपको बता दूं कि तेज प्रताप यादव के साथ-साथ तीन अन्य लोगों का भी कोरोना जांच किया गया। जिसमें कोरोना वायरस की RTPC जांच के दौरान सभी लोग सुरक्षित हैं।
वहीं सूत्रों को हवाले से खबर है कि तेज प्रताप यादव रघुवंश प्रसाद यादव की नाराजगी को लेकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने गए हैं। रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव से तेज प्रताप यादव की मुलाकात को लेकर चर्चा है, कि जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रघुवंश प्रसाद यादव को मनाने में विफल रहे हैं। उसके बाद तेज प्रताप यादव अपने पिता से रघुवंश प्रसाद यादव को मनाने की बात को लेकर के चर्चा कर सकते हैं।
हालांकि मुलाकात में क्या कुछ उभरकर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी। लेकिन तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव के बीच की मुलाकात को बड़ा बताया जा रहा है, और इस खबर को लेकर के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है, कि आखिर तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव के बीच में क्या कुछ बातें होती हैं। साथ ही इस बैठक के बाद लालू प्रसाद यादव राजद की अगली रणनीति को लेकर क्या कुछ गुरु ज्ञान देते हैं।