तेज आंधी सें एक सौ साल पुराना विशाल पेड़ उखड़ा, तीन घरों पर गिरा एक की मौ/त, आठ घायल

Patna Desk

NEWSPR DESK- पूर्वी चंपारण में आंधी ने कहर बरपाया है। एकाएक आई तेज आंधी में उखड़ कर गिरने से इन परिवारों पर कहर बरपा है। पेड़ तीन परिवारों के घरों पर गिरा, जिसमें दबकर आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों में एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना बुधवार और मंगलवार की रात्रि करीब 1:00 बजे की बताई जाती है।

 

तेज आंधी के कारण सुगौली नगर के वार्ड नं. 12 आमिर खान टोला में कहर बरपा है। एक सौ साल पुराना बरगद का पेड़ उखड़ गया जो बगल के तीन घरों पर गिरा है जिससे दबाकर रफीक मियां की पत्नी मोमिना खातून की मौत मौके पर हो गई। जबकि पेड़ से दबाकर आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

 

जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुगौली थाना पुलिस ने पेड़ को काटकर निकाला और सुगौली पीएससी में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज और स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मोतिहारी सदर अस्पताल में रेफर किया है। वही मृतका के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल भेजा है।

 

बताया जाता है कि जब रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था तभी देखा एक रात के 1:00 के करीब तेज आंधी आई जिसमें पेड़ उखड़ गया और घर पर गिरा जिससे यह हृदयविदारक घटना हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप सा मचा है।

Share This Article