NEWSPR DESK- जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम में चक्कर नहीं लगाने होंगे। आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस प्रक्रिया को सरल करने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है। इसके माध्यम से लोग लाभ ले सकेंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जन्म तिथि के एक वर्ष तक और मृत्यु के एक साल बाद बनवाए जाने वाले प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदनकर्ता वार्ड का चयन करेंगे और उसके बाद संबंधित जोनल अधिकारी आवेदन की जांच कराएंगे। इसकी आख्या पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। सभी अभिलेखों के सही पाए जाने पर नगर निगम अपनी रिपोर्ट लगाकर उपजिलाधिकारी, जिला प्रशासन के पोर्टल पर भेज दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी स्तर पर भी जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।