मोदी कैबिनेट 3.0 में बिहार से होंगे नए चेहरे

Patna Desk

NEWSPR DESK -नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण लेने का दिन अब नजदीक आ रहा है।केंद्र में एनडीए सरकार के गठन को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। बता दें कि आप बात आपकी है कि आखिर मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा कथित तौर पर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के कई मंत्रियों को हटाने पर विचार कर रही है।

इस बार जदयू, हम,लोजपा रा0 और टीडीपी से कुछ नेता कैबिनेट की मंत्री मंडल में शामिल हो सकते हैं। बता दे मोदी सरकार के 2.0 कैबिनेट के मंत्री आरके सिंह इस बार चुनाव हार गए हैं वही पशुपति पारस को इस बार टिकट नहीं दिया गया था.इस बार अश्विनी चौबे को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था।ऐसे मे इन सभी की जगह पर नहीं चेहरे हो सकते हैं।

Share This Article