NEWSPR DESK- राष्ट्रपति भवन में नौ जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। खुफिया एजेंसियों और सशस्त्र बलों के समन्वय से जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा। सुरक्षा बंदोबस्त बिल्कुल जी-20 शिखर सम्मेलन जैसा है। इसके लिए चार दिनों से दिल्ली पुलिस सुरक्षा यूनिट के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक की एसपीजी व केंद्रीय एजेंसियों से बैठकें हो रही हैं।
घुसपैठ चेतावनी प्रणाली और चेहरा पहचानने के तंत्र का उपयोग करने से लेकर गुप्त स्नाइपर्स की तैनाती रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह में शीर्ष दक्षिण एशियाई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश और श्रीलंकाई समेत कई देशों के नेता अपनी उपस्थिति के लिए पहले ही आश्वास दे चुके हैं।
दिल्ली पुलिस के लिए होटलों की सुरक्षा की चुनौती रहेगी, जहां राष्ट्राध्यक्ष और गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे। चार होटलों ताज, मौर्य, लीला और ओबेराय को भारी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। व्यवस्थाओं की बारीकियों पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक विस्तृत विचार-मंथन सत्र हुआ।