NEWSPR DESK- उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसान कई वैरायटी के आम की पैदावार करते हैं, लेकिन इस बार मौसम के कारण आम की पैदावार में बड़ी कमी आई है, हालांकि जितना भी आम हुआ है उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी दिखाई दे रही है, जिससे आम की बागवानी करने वाले किसान खुश भी हैं, तो वहीं, उनके हाथ में इस बार निराशा भी लगी है. क्योंकि जितनी बड़ी मात्रा में पिछले साल में आम हुआ था. उसका 50 प्रतिशत इस बार आम कम दिखाई दे रहा है. जिसके पीछे भीषण गर्मी कारण माना जा रहा है. वहीं, कुछ कीटों ने भी आम का बहुत नुकसान पहुंचाया है.
समस्यावहीं, आम के बागबानी करने वाले किसान बताते हैं कि इस बार मौसम ने बड़ी मार मारी और उसके साथ ही आम में सूडी रोग आम के साथ-साथ आम के पत्ते तक को बड़ी मात्रा में नुकसान करता है. इस बार भी इस रोग ने अच्छा खासा नुकसान किया है, लेकिन किसानों ने बहुत हद तक इस पर काबू पा लिया था, लेकिन गर्मी ने सब कुछ चौपट कर दिया. जिसके चलते पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 50 प्रतिशत तक आम की पैदावार में कमी आई है.