योगदान करने वाला था जवान पकड़ौआ विवाह के लिए होमगार्ड जवान का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

Patna Desk

 

भागलपुर नवगछिया में पकड़ौआ विवाह को लेकर नवगछिया के नवादा के पास से होमगार्ड जवान का अपहरण कर लिया गया.

अपहृत होमगार्ड जवान नवगछिया थाना सकुचा का सुमित कुमार है अपहृत जवान के भाई वीरेंद्र कुमार के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सुमित कुमार चचेरे भाई प्रभाष कुमार के साथ बाइक से अपने मामा गौतम यादव के घर जगतपुर गया था वह मामा के पास बकाया एक लाख रुपये लेने गया था मामा ने एक लाख रूपये, दो मुर्गा व एक केला का खानी घर ले जाने के लिए दिया था. वह चचेरे भाई के साथ मामा घर से वापस लौट रहा था. नवादा में मुर्गा बनाने के लिए मसाला खरीदने लगा. इस दौरान धोबिनिया के गोपाल यादव ने अपनी पुत्री के साथ पकड़ौआ विवाह के लिए सुमित कुमार का स्कॉर्पियों से अपहरण कर लिया. शादी की नीयत से अनुसूचित जाति के युवती का अपहरण करने के आरोपी को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपित पूर्णिया जिला रूपौली थाना के कांप गांव का प्रिस कुमार है. युवती की मां ने अपहरण की प्राथमिकी ढोलबज्जा थाने में दर्ज करवायी थी. ढोलबज्जा थाना के बलराम पासवान ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इस दौरान मारपीट भी की. सुमित यादव को पूर्णिया जिला के किसी मंदिर में जबरन शादी करवा दी. सुमित के परिजनों ने घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी. नवगछिया थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर धोबिनिया के रोहित कुमार यादव, भीली कुमार, अश्विनी कुमार सहित चार अज्ञात को आरोपित बनाया है पुलिस अनुसंधान में सुमित कुमार को कदवा स्थित रोड से बरामद कर लिया गया. वही पीड़ित पुलिसकर्मी सुमित का मेडिकल अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. सुमित होमगार्ड जवान का प्रशिक्षण कर लिया है. नवगछिया थाना में सोमवार को योगदान देना था. नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवान का पकडुआ विवाह के लिए अपहरण हुआ था, उसे कदवा रोड से बरामद कर लिया गया है. नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीन को नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share This Article