प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण में करेगी सहायता

Patna Desk

NEWSPR DESK -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण कर लिया है वहीं अब विकास कार्य में लग चुके हैं।बता दे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण में सहायता प्रदान करने जा रही है।

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को पहली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है।बता दे की  पहली कैबिनेट बैठक में जहां इसे लेकर निर्णय लिया गया।तो यह जानकारी दी गई कि ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है।पीएम आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों से पात्र गरीब परिवार के लिए 4.20 करोड़ घर बनाए गए थे। इन घरों पर केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के साथ बुनियादी सुविधाएं शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली सभी चीज दी गई है। केंद्र सरकार ने 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरो के निर्माण में सहायता प्रदान करने का निर्णय ले लिया।

Share This Article