NEWSPR DESK-बिहार में सभी स्कूलों में शिक्षक, हेडमास्टर और बच्चे अब बंक नहीं मार पाएंगे। बता दे की सूबे के अंदर अब टीचर से लेकर बच्चों तक का मोबाइल एप के माध्यम से अटेंडेंस ली जाएगी। बता दे की इस एप का नाम ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप रखा गया है। शिक्षक और हेडमास्टर आते और जाते समय अपना अटेंडेंस दर्ज करेंगे।
वहीं, दूसरे चरण में बच्चों की रोज की उपस्थिति भी इस एप से प्राप्त की जाएगी। बच्चों की उपस्थिति प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में टैबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा। इस क्रम में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।