स्कूल और अस्पतालों के बाद अब म्यूजियमों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली…

Patna Desk

NEWSPR DESK- राजधानी दिल्ली के कई म्यूजियमों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के रेलवे म्यूजियम समेत 10-15 म्यूजियम को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और कॉल मिलते ही जांच शुरू कर दी। हालांकि, धमकियां झूठी निकलीं।

पुलिस अब इन ईमेल के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनयी है कि हाल ही में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजों और आईजीआई एयरपोर्ट पर भी इसी तरह के ईमेल भेजे गए थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये एक व्यक्ति का काम है या इसमें कई समूह और संस्थाएं शामिल हैं।

 

इससे पहले, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर कनाडा की टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना देने वाला ईमेल भेजने के आरोप में 13 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि किशोर ने बम की धमकी वाला ईमेल ‘मजे के लिए’ भेजा था ताकि पता लगाया जा सके कि वे उसे पकड़ सकते हैं या नहीं। पकड़े जाने के बाद किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

Share This Article