यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम कल, ध्यान रखें ये जरूरी बातें…

Patna Desk

NEWSPR DESK- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल यानी 16 जून को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in के जरिए दिशा-निर्देश चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बताए गए सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक पढ़ें.

 

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पहले 26 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 16 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. रिवाइज्ड टाइम टेबल को रिवाइज्ड करने का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा अप्रैल-जून 2024 में 18वीं लोकसभा के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद लिया गया.

उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके ई-एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो और क्यूआर कोड जैसे सभी विवरण सही हैं. किसी भी विसंगति के मामले में वे इस संबंध में यूपीएससी से संपर्क कर सकते हैं.

Share This Article