नीट का नटवरलाल गिरफ्तार,आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया

Patna Desk

NEWSPR DESK पटना- नीट का नटवरलाल गिरफ्तार। पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस परीक्षा में शामिल 9 परीक्षार्थियों को अगले सप्ताह 18 एवं 19 जून को आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल साल्वर गैंग के पास इन सभी परीक्षार्थियों के रौल नंबर मिले थे इसलिए इन सभी परीक्षार्थियों से पूछताछ होगी। परीक्षार्थी को अपने अभिभावक के साथ बुलाया गया है।

बिहार के सरकार के दानापुर नगर निगम में पदस्थापित इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादव ने आर्थिक अपराध इकाई के सामने स्वीकार किया है कि नीट पेपर लीक मामले में उनकी भूमिका रही है। जो, दो अन्य साल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं इन तीनों ने साथ मिलकर नीट परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए प्रति परीक्षार्थी 40-40 लाख रुपए उगाही करने की योजना बनाये थे, जिसमें से 8 लाख रुपए सिकंदर यादव को मिलना था। अब तक एनटीए की तरफ से आर्थिक अपराध इकाई को किसी प्रकार के कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। पटना पुलिस ने एजी कॉलोनी के एक मकान से जला हुए प्रश्न पत्र रिकवर किया था। नीट से अबतक आर्थिक अपराध इकाई को कागजात नहीं उपलब्ध कराए जाने से परेशानी आ रही है।

Share This Article