इंटरनेशनल आर्ट ऑफ़ गिविंग दिवस पर बिहार राज्य यूनिट राज्य के 125 स्थान पर 17 जून को कई कार्यक्रम होगा आयोजित

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर इंटरनेशनल आर्ट ऑफ़ गिविंग दिवस पर बिहार राज्य यूनिट राज्य के 125 स्थान पर 17 जून को कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मेडिकल चेकअप कैंप ब्लड डोनेशन कैंप समाज के गरीब लाचार बीमार लोगों के बीच खुशियां बांटने जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होगा इसको लेकर आर्ट ऑफ गिविंग बिहार राज यूनिट के अध्यक्ष नीलकमल राय ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉक्टर अछूत सामंत जिन्होंने अपना जीवन गरीब लाचार कमजोर आदिवासी और समाज के अपेक्षित लोगों के उत्थान को समर्पित किया था उनके जीवन के दर्शन आर्ट ऑफ गिविंग को विश्व स्तर पर पहचान एवं मान्यता कल ही के दिन मिली थी जिसको लेकर 17 जून को पूरे विश्व के कई देशों में इस तरह का आयोजन होगा।

आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में धन्यवाद ज्ञापन आर्ट ऑफ गिविंग के संरक्षक अजय कुमार ने ज्ञापित करते हुए कहा कि डॉक्टर अच्युत सामंत का जीवन संघर्षों का जीवन रहा था आज उन्होंने कहा कि बिहार के 38 जिलों में सालों भर अभियान चलाकर आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत का जीवन दर्शन आर्ट ऑफ गिविंग पहुंचाने का कार्य करेगा।

Share This Article