अब एलन मस्क को सता रहा नया डर, क्या ओपनएआई कर लेगा उनके फोन पर कब्जा…

Patna Desk

NEWSPR DESK-टेस्ला सीईओ एलन मस्क आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। मस्क अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं, जो लाखों-करोड़ों लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लेता है।

मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक नया पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मस्क का कहना है कि ओपनएआई को आसानी से उनके फोन का एक्सेस मिल जाएगा।

दरअसल, यह मामला चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई और पूर्व एनएसए प्रमुख PAUL NAKASONE से जुड़ा है। कंपनी ने रिटायर अमेरिकी आर्मी जनरल को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पॉल (PAUL NAKASONE) ने एनएसए के लिए 2018 से 2023 तक काम किया है। अब पॉल ओपनएआई की सेफ्टी और सिक्योरिटी टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

 

यह अपने आप में एक बड़ी खबर है। इस खबर को जानने के बाद मस्क ने अपनी नई चिंता जाहिर कर दी है। मस्क को लगता है कि अब उनके फोन का एक्सेस पाना भी ओपनएआई के लिए बड़ी बात नहीं होगी।

 

वे अपने पोस्ट में लिखते हैं कि -मैं अपने फोन तक ओपनएआई की पहुंच का इंतजार नहीं कर सकता..

Share This Article