संभावित बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर बाढ़ और सुखाड लोगों की एक बड़ी समस्या और चुनौती बनी हुई है.एक तरफ जहां भागलपुर में गंगा और कोसी नदी में हर साल जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप हो जाता है और वह विकराल रूप धारण कर लेता है जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं, इससे लोगों को हर साल जूझना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर प्रचंड धूप गर्मी व उमस भरी गर्मी से कई एकड़ के एकड़ सुख जाते हैं नदी तालाब कुएं सभी सुख जाते हैं जलस्तर नीचे चला जाता है जिससे फसल जलकर मर जाते हैं, किसानों को तबाही का सामना करना पड़ता है , बाढ़ और सुखाड एक बड़ी समस्या है।

जिसको लेकर आज संभावित बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी संबंधित पदाधिकारी से भागलपुर के समाहरनालय स्थित समीक्षा भवन में एक समीक्षात्मक बैठक की और कई बिंदुओं पर चर्चा की जिससे लोगों को बाढ़ और सुखाड से हद तक बचाया जा सके साथ ही बाढ़ आने से पहले बांधों की मरम्मती से लेकर कई कार्य का दिशा निर्देश भी दे दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी की यह चुनौती कहां तक जनता के लिए सार्थक सिद्ध होती है।

Share This Article