NEWSPR DESK- लंबे समय से भीषण गर्मी झेल रहे जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। यहां किसी भी वक्त मानसून दस्तक दे सकता है। बुधवार से अगले पांच दिनों तक भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में रोज वर्षा होने की संभावना है।
इस दौरान आसमान में बादल आते-जाते रहेंगे, जिससे धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी। अचानक तेज हवा चलने लगेगी और आसमान में काले-काले बादल छा जाएंगे। और देखते ही देखते वर्षा होने लगेगी। इससे तापमान में तो गिरावट आएगी, पर उमस बरकरार रहेगी।
बीएयू की मौसम विज्ञानी डॉ, नेहा पारिक ने बताया कि बुधवार से जिले में कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं झमाझम वर्षा होगी। तेज गति से पूर्वा हवा चलेगी, जिससे बादल छा जाएंगे। इसके बाद बिजली की चमक और गर्जन के बीच वर्षा होने लगेगी। बज्रपात की भी संभावना है।