NEWSPR DESK- मोतिहारी में एक बार फिर जेल व अस्पताल प्रसाशन की लापरवाही के कारण एक कैदी की मौत इलाज के क्रम में हो गई है जिसके बाद आज मृत कैदी के परिजनों ने सदर अस्पताल मोतिहारी में जमकर बवाल काटा है और अस्पताल व जेल प्रसाधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है ।
घटना मोतिहारी सदर अस्पताल की है जहां कल सुबह एक विचाराधीन कैदी जिसका नाम बिहारी सहनी है को मोतिहारी केंद्रीय कारा से इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई । मृतक चकिया के बड़ा बैसहा गाँव का रहनेवाला था और वो शराब के मामले में पकड़ा गया था ।
उसपर शराब पीने व बेचने का आरोप लगाकर एक्साइज बिभाग ने गिरफ्तार किया था और वो पिछले महीने के 13 तारीख से जेल में बंद था और उसे पूर्व से ही टीवी की बीमारी थी ।
वही घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा है जिसकी तस्वीरें आप अपने स्क्रीन पर देख सकते है । वही मृतक के परिजनों ने एक्साइज बिभाग की एक महिला दरोगा पर एक बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि उसके भाई को मधुबन एक्साइज थाने में पदस्थापित एक महिला दरोगा जिसका नाम ममता कुंमारी है ने उनलोगों से उसे पकड़ने के बाद उसे छोड़ने व केस को मैनेज करने के नाम पर अस्सी हजार रुपये भी लिए लेकिन पैसे लेने के बावजूत उसने उसके भाई को जेल भेज दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई है ।
मृतक बिहारी सहनी की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और शादी के एक वर्ष बाद ही उसे टीवी हो गया जिसका इलाज चल रहा था और जेल में उसे समुचित इलाज नही मिला जिसके कारण उसकी मौत हो गई है ।
सुनिये मामले के संबंध में मृतक के भाई और उसके परिजनों ने क्या कुछ जानकारी दी है।
वही इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने मामले की पुश्टि की ओर कहा कि कल ही मृतक को केंद्रीय कारा से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है ।।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।