नगर परिषद सुलतानगंज में अचार संहिता के बाद हुई समान्य बोर्ड की पहली बैठक

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK -भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज के सभागार में सामान्य बोर्ड की आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, उपसभापति नीलम देवी थे बैठक में 28 वार्ड पार्षद के साथ संयुक्त बैठक करते हुए श्रावणी मेला की तैयारी,हर हर घर नल योजना ,नाला निर्माण, बिजली , साफ सफाई, दक्षिण क्षेत्र वार्ड में जल जमाअ सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम रखने, एंव सुलतानगंज को अनुमंडल बनाने के लिए प्रस्ताव लिया गया और विभाग को इसके लिए पत्र भेजा जाएगा इसके लिए प्रस्ताव की स्वीकृति ली गई इस दौरान विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि गंगा घाट किनारे कांवरियों को चलने के लिए 165 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा, कृष्णानंद स्टेडियम को घेराबंदी अपने फंड से करेंगे और स्टेशन रोड, बाईपास रोड, एन. एच. 80 रोड निर्माण के लिए विभाग से बातचीत किया गया है जो जल्द ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

साथ ही नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर गंगा घाट एंव मेला क्षेत्र में बिजली पानी, साफ सफाई पर प्रस्ताव लिया गया और हर घर नल जल योजना के तहत वार्ड में बोरिंग, नाला निर्माण, 87 करोड़ रुपये की लागत से दक्षिण क्षेत्र में जल जमाअ का निदान का प्रस्ताव, सुलतानगंज को अनुमंडल, बनाने के लिए विभाग को पत्र भेजा जाएगा इसके लिए भी प्रस्ताव लिया गया और सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम रखने के लिए समान्य बोर्ड में बहुमत से पारित एंव नगर परिषद का एम्बुलेंस को रेफरल अस्पताल से हस्तांतरित करने का प्रस्ताव की स्वीकृति ली गई। इस दौरान वार्ड पार्षद विनोद रजक, दयावति देवी, संजय चौधरी, विभुति यादव, पंकज यादव, नविन कुमार बन्नी, रुबी देवी, मो. ईजराईल, रामानंद पासवान, सरिता देवी, रिंकू देवी, कृष्ण कुमार, रीता देवी, शोभा देवी, पिंकी देवी, नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन, नगर मैनजर राजेश वर्मा, योजना सहायक रंजीत यादव, जेई घनश्याम कुमार, सहित विभाग के इत्यादि कर्मचारी मौजूद थे|

Share This Article