NEWSPR DESK – बिहार के अररिया के बाद अब सिवान में ढह गया 30 फीट लंबा पुल। शनिवार की सुबह में सिवान के महाराजगंज अनुमंडल में पटेढ़ा और गरौली गांव को जोड़ने वाला पुल ढह गया। पुल के गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।
बता दें कि ग्रामीणों ने इसके बारे में बताया कि विभाग द्वारा कुछ दिन पहले की नहर की सफाई की गई थी और नहर से मिट्टी काटकर बांध पर फेंका गया था जिस वजह से पुल का पीलर कमजोर हो गया और पीलर के खिसकने से पूरा पुल भड़बड़ा कर गिर पड़ा।
मैं आपको जानकारी हो की 5 दिनों पहले अररिया में बना पुल भी गिर गया था। इसमें इंजीनियरो को बर्खास्त किया गया है और एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया गया है।