NEWSPR DESK -भागलपुर के सुल्तानगंज स्टेशन और महेशी स्टेशन के बीच चतुर्थ वर्गीय रेलवे कर्मचारी मोहम्मद असलम का रेलवे ट्रैक पर काम करते हुए मृत्यु हो गया घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मोहम्मद असलम कल देर रात सुल्तानगंज और महेशी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था इसी बीच कोई सवारी ट्रेन वहां पर आकर रुकी फिर ट्रेन का जांच करने के दौरान बोगी का कोई लोहे का सामान मोहम्मद असलम के सर पर आकर गिर पड़ा जिससे मोहम्मद असरम उसी जगह घायल हो गया।इसके बाद वहां पर कम करें सहकर्मी ने मोहम्मद असलम को घायल अवस्था में भागलपुर के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मोहम्मद असलम को मृत्य घोषित कर दिया ।
इसके बाद मोहम्मद असलम के बहनोई मोहम्मद मेराज ने बताया कि मेरे बहनोई पिछले कई वर्षों से रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारिय के पद पर नियुक्त थे और कल देर रात इनका रात्रि ड्यूटी लगाया गया था मेराज ने यह भी कहा कि अब परिवार के किसी भी सदस्य को यदि अनुकंपा पर नौकरी मिलता है तो रेलवे ट्रैक पर काम नहीं करेगा उसे रेलवे के वर्कशॉप के अंदर काम मिले क्योंकि जब रेलवे कर्मचारियों के साथ इतनी बड़ी हादसा होती है तो विभाग किसी भी तरह का कोई मदद नहीं करता है।