बिजली विभाग में इसलिए हो रहीं गड़बड़ी, अधिकारियों के उड़ गए होश, दिया ये निर्देश….

Patna Desk

NEWSPR DESK- स्मार्ट मीटर भी डिफेक्टिव निकल रहे हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल आने लगा है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कटरा प्रखंड के मोहनपुर-निवासी कामेश्वर साह को 36 लाख रुपये का बिल आ गया था। इतनी अधिक राशि केवल जून की आ गई थी।

इससे उपभोक्ता के होश उड़ गए थे। स्मार्ट मीटर लगने के पहले प्रतिमाह 15 से 20 यूनिट बिजली की खपत होती थी और समय से वह भुगतान करते रहे हैं। जून में स्मार्ट मीटर लगने के बाद 36 लाख 92 हजार 731 रुपये का बिल आ गया है।

सरकारी अनुदान की राशि 23 हजार समायोजित करने के बाद भी 15 लाख 43 हजार 731 रुपये जमा करने का नोटिस दिया गया। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी, श्रवण ठाकुर ने संज्ञान लिया है।

उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि सेक्योर द्वारा रीडिंग सही डाली गई थी, लेकिन मीटर डिफेक्टिव के कारण रीडिंग में गड़बड़ी आ गई। उन्होंने जांच कर सही बिल का मूल्यांकन किया। उसके बाद उपभोक्ता का बिजली बिल घट कर 226 रुपये आ गया

Share This Article