NEWSPR DESK- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से प्रथम चरण में बहाल एक हजार 625 शिक्षकों के प्रमाणपत्र अस्पष्ट तो 77 शिक्षकों के संदिग्ध पाए गए हैं। संदिग्ध प्रमाणपत्र का मामला आने के बाद से जहां विभाग अलर्ट हो गया है वहीं शिक्षकों में हड़कंप है। डीपीओ स्थापना नासिर हुसैन ने 48 घंटे के अंदर मूल कागजात के साथ उपस्थित होने का आदेश ऐसे सभी शिक्षकों को दिया है।
विदित हो कि बीपीएससी से प्रथम फेज में जिले में 6100 से अधिक शिक्षकों की बहाली हुई। शिक्षकों के चयन होने के बाद सभी को काउंसलिंग में बुलाया गया। इसमें कागजात की जांच नहीं की गई। फार्म भरने के समय अपलोड किए गए सभी कागजात ही लिए गए।
बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान नियुक्ति के अगले माह शुरू कर दिया गया। अब धीरे-धीरे कागजात की जांच शुरू की गई। वर्तमान में सीटेट व 10वीं के अंक पत्रों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में 21 शिक्षकों के 10वीं के अंक पत्र और 57 के सीटेट के अंक पत्र संदिग्ध पाए गए हैं।