जलजमाव के कारण वाहनों का आवागमन हुआ बाधित,पानी निकालने में जुटा नगर परिषद

Patna Desk

 

जहानाबाद में मानसून की पहली बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है वहीं बारिश के कारण निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है आज रविवार की सुबह हुए तेज बारिश के कारण जहानाबाद अरवल राष्ट्रीय मार्ग के राजा बाजार अंडरपास में तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया है जिसके कारण इस अंडरपास से वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है स्थानीय लोगो जहां काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं राजा बाजार सहित अरवल की तरफ जाने के लिए वाहन चालकों को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है।

हालांकि जल भराव से निपटने के लिए नगर परिषद की तीन जल भराव वाले इलाके का निरीक्षण कर रही है नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी खुद उन इलाकों में घूम कर मशीन से जल निकासी की वेवस्था किया जा रहा साथ ही सफाई कर्मियों को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है। जल जमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद की टीम जल भराव वाले इलाके में नालिया के ब्लॉकेज को हटाने के लिए कार्य कर रही है साथ ही जहां-जहां ज्यादा जल जमाव हो गया है वहां पंप लगाकर पानी को हटाया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके वही जल भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद के वार्ड सदस्य संजय यादव ने बताया कि जिस सड़क पर एनएचआई को पानी निकासी के लिए व्यवस्था करना चाहिए वहां नगर परिषद को कार्य करना पड़ रहा है।

Share This Article