बिजली का सामान बेचने वाले व्यवसाई से मोटर साइकिल सवार अपराधियो ने कि एक लाख रुपए कि छिनतई

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK-मुंगेर जिला के असरगंज प्रखण्ड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने दुकान जा रहे एक व्यवसायी के थैली से1लाख रुपए झपटा मारकर मोटरसाइकिल सवार अपराधी लेकर फरार हो गया। मालूम हो कि असरगंज मिल्की टोला निवासी सेवानिवृत्त एएनएम जानकी देवी का पुत्र मुकेश कुमार भारतीय स्टेट बैंक शाखा मुख्य ब्रांच असरगंज से 60 हजार रुपये एवं भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी से 30 हजार रुपए लेकर अपने स्कूटी से पुरानी थाना के समीप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के समीप लगाए की पीछे से दो अज्ञात अपाची मोटरसाइकिल पर सवार ने स्कूटी में लटका थैला लेकर फरार हो गया।

मामले की जानकारी पर असरगंज थाना अध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक एवं एस आई नेहा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में लग गई। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक दुकान के व्यवसायी मुकेश कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 60 हजार एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सी एस सी से30 हजार निकासी कर अपने स्कूटी से दुकान आया दुकान के सामने जब मैं स्कूटी लगाया तब पीछे से घात लगाए झपटा मार मेरे स्कूटी में लटका थैला लेकर फरार हो गया। पहले से मेरा पास 10 हजार था । कुल मिलाकर मेरे थैली में1 लाख रुपया था जो झपटामार लेकर फरार हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन झपटा मार भागते रहा। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article