जिले के सभी थानों, सर्किल और डीएसपी कार्यालय में लगाए गए ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाईजर मशीन

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

मोतिहारी। जिला पुलिस ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एक बड़ी पहल करते हुए क्षेत्र के सभी थाने,सर्किल और डी एस पी कार्यालय मे लगाए ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाईजर मशीन लगाने की व्यवस्था की है।

कोरोना संक्रमण के इस दौर मे जहाँ रोज कोरोना मरीजो की संख्या मे बेतहाशा बढोतरी हो रही है वही इस महामारी से रोकथाम के लीये ब्रावो फाऊंडेशन/ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कोरोना वैरियर्स पुलिस के दर्द को समझा और पूर्वी चम्पारण के प्रत्येक थाने के लिए 63 ऑटोमेटिक हैंड सैनीटाइजर मशीन लगाने के लिए तमाम मशीनों को पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द किया।

बताते चलें कि लॉकडाऊन के शुरुआत के द्वितिय चरण से ही ब्रावो फाऊंडेशन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय , न्यायालय, शहर के मंदिरो में, पुस्तकालयो और अन्य कई जगहो पर मशीन लगाकर कोरोना से बचाव के लिए पहल कर लोगों को जागरुक किया था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चम्पारण के लाल राकेश पांडेय ने आज इतनी बड़ी संख्या मे मशीन लगाकर पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लीये जागरुक किया, निश्चित रुप से इस अनोखे प्रयास से दिन रात लोगों की सेवा मे जुटे पुलिसकर्मीयों का हौसला बुलंद होगा और वे अपना बचाव करते हुए अपने कार्यो को बेखौफ अंजाम देते रहेंगे।

ब्रावो फाउंडेशन के कार्य को लेकर मेजर लाइन डीएसपी ने राकेश पांडेय के कार्यो की सराहना करते हुए बताया की सभी थाना ,सर्किल और डी एस पी कार्यालय के लीये ऑटोमेटिक हैण्ड सैनीटाईजर मशीन लगाने का ये अनोखी पहल है।

Share This Article