रेडीमेड दुकान में कपड़ों की चोरी कर भाग रहे तीन महिला चोर को रंगे हाथ दुकानदार ने पकड़ा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी स्थित नूतन रेडीमेड कपड़े की दुकान से ग्राहक बनकर आई तीन महिला चोरों को कपड़ा चोरी कर भाग रहे दुकानदारों ने रंगे हाथ पकड़ा । इसके बाद महिला चोर और दुकानदार के बीच चोरी के मामले को लेकर जमकर नोक झोक और हाथापाई हुई। मामले की सूचना सहायक थाना पुलिस को मिली । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिला चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

चोरी किए इस वारदात के संदर्भ में नूतन रेडीमेड दुकान के संचालक ने बताया कि वह अपनी दुकान पर अपने स्टाफ को छोड़कर खाना खाने बगल में ही घर गए हुए थे। इतने में स्टाफ ने फोन कर जानकारी दी की ग्राहक के रूप में आई तीन महिला चोर उसके दुकान में आई और अपने बैग में कुछ कपड़े छुपा कर भाग रही है ।

जिसे पकड़ कर रखा गया है । वह बिना खाना खाए अपनी दुकान पर दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि तीन महिला चोर को वहां के स्थानीय दुकानदारों की मदद से पकड़ कर रखा गया है। महिला चोर से जब एक स्थानीय महिला दुकानदार ने पूछताछ की तो वह उस भीड़ पड़ी जिसके कारण दोनों के बीच जमकर हाथापाई होने लगी। भीड़ में खड़े कुछ लोगों ने बीच बचाव कर महिला चोर से पूछताछ शुरू किया गया। पहले तो महिला चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात को जानकारी दिया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके बैग और पास में रखे झोले की जांच की गई तो के झोले से लक्स कंपनी के लेडिस और जेंट्स अंडर गारमेंट्स के चार छोटे-छोटे कार्टून बरामद किया गया गया । चोरी किए गए उक्त सामान की कीमत लगभग ₹7000 बताया गया है। घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस और 112 को दी गई घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तीनों महिला चोर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। वही दुकानदार ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है।

Share This Article